सरायपाली: राष्ट्रीय वेबीनार में शामिल हुई डॉ.चंद्रिका


सरायपाली( काकाखबरीलाल).। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली की सहायक प्राध्यापक डॉ. चंद्रिका चौधरी को उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं शासकीय महाविद्यालय हरसूद, जिला खंडवा (म.प्र.)द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। इस आॅनलाइन संगोष्ठी का मुख्य विषय भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध संदर्भ था जिस पर बात करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि सांस्कृतिक दृष्टि से भारतवर्ष एक महान देश है, क्योंकि सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी किसी संस्कृति के पोषक होते हैं। भारतवर्ष में कितनी ही विदेशी ताकतें आईं, जातियां आईं, उनके साथ उनकी संस्कृतियाँ भी आईं और भारतवर्ष ने उन सभी संस्कृतियों को अपने में रचा-पचाकर, अपनी संस्कृति को बचाए रखा और आज तक अक्षुण्ण बनाए हुए है। गौरतलब हो कि उक्त वेबीनार में सफर में धूप तो होगी आत्मकथा के लेखक, वसई (मुंबई)के सहायक प्राध्यापक डॉ. रामदास तोण्डे और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आशुतोष कुमार जैसी शख्सियत भी मौजूद थे। उनकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य एवं पूरे स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

























