पिथौरा:बया रोड में कार के ठोकर से बाईक चालक की मौत



पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में दासरथी निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम दुरूगपाली थाना पिथौरा जिला महासमुन्द का निवासी है , दिनांक 19.05.2024 को नाती कान्हा निषाद अपने दोस्त कमलेश निषाद, रविन्द्र के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG06GG 7871 में ग्राम हरदी से ग्राम कन्जीया जिला बलौदाबाजार बारात में गये थे। ग्राम कन्जीया से घर ग्राम दुरूगपाली आ रहे थे, कि शाम करीब 07/30 बजे बया रोड ग्राम किशनपुर के पास पहुंचे थे कि पिथौरा की ओर से जा रही कार क्रमांक CG04NU 8310 का चालक अपने कार को तेज रुफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चला कर मोटर सायकल क्रमांक CG06GG 7871 को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट से नाती कान्हा निषाद के सिर में आई चोट के कारण मृत्यू हो गया है। मोटर सायकल में सवार कमलेश निषाद के दांया घुटना एवं रविन्द्र को भी काफी चोटे आयी है। जिन्हे 108 एम्बुलेंस से लाकर CHC पिथौरा में ईलाज हेतु भर्ती कराये है। पुलिस ने279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है
























