सरायपाली
सरायपाली:भजन संध्या का आयोजन



सरायपाली (काकाखबरीलाल).शहर के सीताराम अजय
अग्रवाल (श्री राधे कपड़ा बाजार) के
द्वारा उनके निवास पर आगामी 30 मार्च
को शाम 7:00 बजे से भजन संध्या
कार्यक्रम (शुकराना श्याम का) का
आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के
आयोजक श्री अग्रवाल ने बताया कि
इसके अंतर्गत बाबा श्याम जी का भव्य
दरबार सजेगा, बाबा की पावन ज्योत भी
प्रज्वलित होगी, इसके अलावा फूलों की
होली, इत्र की वर्षा, छप्पन भोग, सवामनी
आदि विभिन्न कार्यक्रम होंगे। भजन
संध्या में छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के
भी श्याम प्रेमी शामिल होंगे, जो मीठे
भजनों से श्याम जी का गुणगान करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से
तैयारी की जा रही है। उन्होंने सभी श्याम
प्रेमियों को इस कार्यक्रम में सपरिवार
शामिल होने का आग्रह किया है।



AD#1
























