पिथौरा
पिथौरा: पानी भरने की बात पर पिटाई

पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में रामलाल रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बरतुंगा में रहता है कक्षा 05 वी तक पढा लिखा है खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 16.12.2023 को प्रात: 7 बजे गांव के पंचराम पटेल द्वारा गांव में बने सार्वजनिक नल के पानी भरने की बात को लेकर गाली गलौच कर एवं लडके हेमकुमार को लाठी डंडा से मारपीट किया मारपीट से दाहिने हाथ कलाई में एवं लडके हेमकुमार को पीठ में दाहिने भुजा के पास चोट आई है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.