सरायपाली

सरायपाली: पोखराज ने 28 वां रैंक प्राप्त कर अंचल का नाम रोशन किया

सरायपाली( काकाखबरीलाल).संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग परीक्षा में सरायपाली अंचल के पोखराज नायक ने 28 वां रैंक प्राप्त कर अंचल का नाम रोशन किया है। पोखराज, लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के पद पर पदस्थ जयसिंह नायक एवं गृहिणी वृंदावती नायक के पुत्र हैं। बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी पोखराज ने आईआईटी मद्रास से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। उनके इस उपलब्धि पर परिवारजनों सहित ईष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, सामाजिक जनों एवं पूरे अंचल वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
ज्ञात हो कि संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा फरवरी में प्री एवं जून में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। विगत 5 अक्टूबर को इसके लिए साक्षात्कार आयोजित थी, जिसमें सरायपाली क्षेत्र के पोखराज ने अपना परचम लहराते हुए 28 वां रैंक प्राप्त किया है। प्रारंभ से ही मेधावी पोखराज अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों सहित अपनी कड़ी मेहनत को देते हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!