सरायपाली
सरायपाली: Lic शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली ब्लॉक अंतगर्त भारतीय जीवन बीमा शाखा में पदस्थ प्रदीप साहु शाखा प्रबंधक का रायपुर स्थानतरण हो जाने के कारण आज शाखा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. अभिकर्ता ओ व शाखा के स्टाफ के द्वारा प्रदीप साहु को विदाई दी गई. इस अवसर पर शाखा के अभिकर्ता आनंद गोयल , जयभगवान अग्रवाल, उपेद्र साहु, संजय किशोर दास, सचिन गुप्ता, बृजेश पटेल, ओमप्रकाश पटेल, रूपेद्र पटेल, लखन पटेल, महेश दीप, प्रकाश प्रधान, जयंत पटेल सहित अन्य अभिकर्ता गण उपस्थित थे. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में एबीएम जितेंद्र सिंह व शाखा के स्टाफ का योगदान रहा.
AD#1
























