सरायपाली

महासमुंद: धारदार हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद. पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी बागबाहरा महोदय श्री युलैण्डन यार्क द्वारा जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्र में निगरानी बदमाश ,गुंडा बदमाश एवं आर्म्स एक्ट कार्यवाही करने हेतु निदेर्शित करने पर आज दिनांक 20.10.2023 को जरिये ग्रामीण से सूचना मिला कि ग्राम भदरसी शासकीय मिडिल स्कूल के सामने पुरन यादव पिता भरत यादव उम्र 30 वर्ष साकिन भदरसी के द्वारा अपने हाथ में लोहे के धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाप को साथ लेकर तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु मय विवेचना किट के मौके पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू लेकर हवा में लहराते हुये आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते हुये मिला जिसे हमराह स्टाफ एवं ग्रामीणो की मदद से घेराबंदी कर पकड़े और उस व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम पुरन यादव पिता भरत यादव उम्र 30 वर्ष साकिन भदरसी थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। जिससे उक्त धारदार चाकू को अपने कब्जे में रखकर घुमने के संबंध में धारा 91 जा०फौ0 का नोटिस देकर वैध कागजात/ लायसेंस की मांग किया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। तब आरोपी पुरन यादव के कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जिसकी कुल लम्बाई 12 इंच ,फल की लंबाई 07 इंच ,फल की चौडाई 02 इंच ,मुठ की लम्बाई 5 इंच ,मुठ की चौडाई 0.8 इंच कीमती 100 रूपये को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को मौके पर दिनांक 20.10.2023 के 17:10 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से गिरप्तारी की सूचना आरोपी के परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा के अपराध क्रमांक179/2023 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS)के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा श्री युलेण्डन यार्क के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक महेश साहू, प्रधान आरक्षक गिरीश साहू आरक्षक एकलब्य बैस एवं थाना स्टाफ द्वारा की गई

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!