सरायपाली: बांस का डण्डे से पिटाई मामला दर्ज




सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 11 बाजारपारा सरायपाली में रहता है। अर्जीनिवीश का काम करता है दिनांक 10.10.2023 को शाम को बाजारपारा शनि मंदिर के सामने गली में अपने मोबाइल से बात करते हुये खडा था वहीं पर बंशी स्वाई, हीना स्वाई का मोटर सायकल खडा था कुछ देर बात करने के बाद वहां से चला गया रात्रि 8.00 बजे पुन: मोबाइल से बात करते रोड पर चल रहा था शनि मंदिर के पास बाजारपारा पहुंचा था कि बंशी स्वाई, हीना स्वाई दोनो भाई आये और मोटर सायकल के डिक्की से पावर बैंक,सीरप, गोली एवं पेट्रोल चोरी किये हो कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे गाली बकने से मना किया तो दोनो भाई एकराय होकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया हीना स्वाई अपने दुकान से बांस का डण्डा लाकर बाये हाथ कोहनी,पीठ,दोनो जांघ पर मारपीट किया है । मारपीट से बांये कोहनी दोनो जांघ पीठ,सिर के पिछले हिस्से में चोट लगा है दर्द हो रहा है । घटना को शोभा खर्रा व शुरू पाणिग्राही व अन्य लोग देखे सुने है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























