सरायपाली
सरायपाली: मौसमी का चयन एसजीएफआई गेम्स में
सरायपाली . जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली की कक्षा 9वीं की छात्रा मौसमी दीवान का चयन अंडर 17 बास्केटबॉल एसजीएफआई गेम्स 2023 के लिए हुआ है। प्राचार्य प्रशांत जी रहाटे ने मौसमी को शुभकामनाएं देते हुए उनके इस उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षिका श्रद्धा द्विवेदी को भी बधाई दिए। वहीं उप प्राचार्य लोकनाथ कैवर्त, बी आर पटेल, वी के पटेल, राजेंद्र कुमार पाठक सहित समस्त विद्यालय परिवार ने भी हर्ष व्यक्त किया है।