महासमुंद

अवैध संबंध के चलते हुई युवक की हत्या

शुकदेव वैष्णव, महासमुंद:-दिनांक 20.08.2018 के 20.30 से 11.00 बजे के मध्य ग्राम सुखरीडबरी के शुकलाल दीवान के चैरा रामभवन चैक के चबुतरा में एक रक्तरंजीत शव चबुतरा में पड़ा था जिसकी पहचान गांव के शालीकराम पिता गोवर्धन यादव उम्र 23 वर्ष सा0 सुखरीडबरी के रुप में किया गया। प्रार्थी धनीराम पिता साधुराम यादव उम्र 59 वर्ष सा0 सुखरीडबरी के रिपोर्ट पर थाना बागबाहरा में मर्ग क्रमांक 39/18 पंजीबद्व कर जांच में लिया गया, मर्ग की सूचना पर बागबाहरा पुलिस, फारेंसिक टीम एवं डाग स्क्वाड टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया घटना स्थल निरीक्षण एवं शव निरीक्षण से प्रथम दृष्टया ही हत्या होना प्रतीत हो रहा था मृतक के दाहीने कान के पीछे एवं माथे में किसी भोथरा ठोस वस्तु से गंभीर प्रहार कर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। मृतक के शव का पी0एम0 कराया गया, डाॅ द्वारा अपने रिपोर्ट में भी मृतक की चोट भोथरा ठोस वस्तु से मारकर हत्या करना पुष्टी की गयी। जिसपर से अज्ञात आरोपी के विरुद्व थाना बागबाहरा में हत्या का अपराध पंजीबद्व किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुन्द द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु एवं सुक्ष्म से सुक्ष्म साक्ष्य एकत्रीत करने हेतु थाना बागबाहरा एवं क्राईम ब्रांच की टीम को निर्देशित किया गया। ग्राम सुखरीडबरी के हृदयस्थल चैक में रात्री दिनांक 20.08.2018 के 22.30 से 23.00 बजे के मध्य मृतक शालीकराम यादव की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देना एवं अज्ञात आरोपी को पकड़ना थाना बागबाहरा एवं क्राईम ब्रांच की टीम के लिये एक चुनौती थी, आरोपी द्वारा घटना स्थल पर किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं छोड़ा गया था, क्राईम ब्रांच द्वारा मृतक की परीजनों, मित्रों, ग्राम वासियों से सुक्ष्मता से पूछताछ किया गया जिससे पता चला कि ग्राम के रामभवन चैक मे मृतक के कुछ साथी हेण्डपंप के पास शराब पी रहे थे एवं मृतक वहीं कुछ दूर पर मोबाईल से बात कर रहा था तथा गांव के दुलेश यादव की पत्नी से भी मृतक का अवैध संबंध होना पता चला जिसे केन्द्र बिन्दु मानकर गंभीरता से क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जांच कर कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ की गयी, जिससे दुलेश यादव पिता हिरामन यादव उम्र 23 वर्ष सा0 सुखरीडबरी पूछताछ पर टूट गया और घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक शालीकराम यादव अक्सर उसकेे घर आकर उसकीे पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाता था जिससे वह क्षुब्ध रहता था तथा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह कर उसके साथ भी अक्सर मारपीट करता करता था, शालीकराम को रास्ते से हटाने के लिये घटना दिनांक को अकेले रात्रि में शराब पिकर घुम रहा था कि चबुतरा के पास शालीकराम को अकेले लेटकर मोबाईल से बात करते पाकर रामभवन के पास से बांस का डंण्डा लेकर शीर पर ताबड़तोड मारकर हत्या कर देना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा को गांव के बाहर रास्ते में फेंक देना बताया जिसे उसके निशानदेही पर जप्त कर लिया गया है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव एवं अनु0अधि0पुलिस बागबाहरा रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार, उनि0 संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी बागबाहरा राजीव नाहर, सउनि0 नवधाराम खाण्डेकर, टीकाराम सारथी, प्रआर. प्रकाश नंद, श्रवण दास, सुधीर सिंह, आर. कामता आवड़े, दिनेश साहू, विरेन्द्र नेताम, अजय जांगड़े, रवि यादव एवं थाना बागबाहरा के आर0 एकलव्य बैस एवं टीम द्वारा की गई है

AD#1

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!