
- बसना से नितिन गुप्ता की रपट / बसना नगर में स्थित मंगल भवन में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल एवं भारतीय जैन संघटना के पूर्ण सहयोग से गत दिनों पुर्व , मेरी बेटी-मेरी शान के तहत स्मार्ट गर्ल दो दिवसीय कार्यशाला का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस शिविर में प्रशिक्षक श्रीमती शिल्पा नाहर, श्रीमती अंजलि जैन, ऋषभ जैन, के द्वारा स्मार्ट गर्ल में प्रशिक्षण के दौरान मीडिया के क्षेत्र में, मोबाइल इंटरनेट, नये टेक्नोलॉजी के साथ सुरक्षा पूर्ण जीवन जीने हेतु बहुत से विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही बालिकाओं को इस शिविर के माध्यम से बहुत लाभ प्राप्त हुआ, और अपने भविष्य में बदलते हुए जीवन जीने का कला से अवगत कराया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नीलांचल सेवा समिति के प्रमुख सदस्य जया चौहान, संगीता गायक, आसमोती साव, पवित्र नंद के मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।साथ ही अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जैन संघटना के सहयोग से मेरी बेटी-मेरी शान के तहत बसना विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम में बेटियो को सक्षमीकारण करने उनको योग्य बनाने उनमे आत्मविश्वास बढ़ाना, आत्मसम्मान करने उनकी सुरक्षा शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं सहयोग करने की बात कही। शिविर के समापन अवसर पर नीलांचल सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए सभी स्मार्ट गर्ल को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।ततपश्चात समिति द्वारा शिविर में प्रशिक्षको को प्रतीक चिन्ह भेज कर सम्मान किया गया।उक्त कार्यक्रम में शीत गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, नरेंद्र राज सिंह, मनहरण सोनवानी, सुनील कंसल, रोशना डेविड, सतीश देवता, प्रदीप दास, उपस्थित थे।
AD#1























