सरायपाली: कार की ठोकर से स्कूटी क्षतिग्रस्त मामला दर्ज

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत कार चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर स्कुटी को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिस पर मामला दर्ज किया गया है। सूरज दास ने पुलिस को बताया कि वह विरेन्द्र नगर वार्ड नं 02 सरायपाली का निवासी है श्री मार्बल दुकान का व्यवसाय करता है पिता नाथोदास दिनांक 20/02/2025 को TVS ज्युपिटर CG 06 GZ 0489 में भाई आकाश दास को बिठा कर घर से मार्बल दुकान जा रहे थे सुबह करीबन 08:00 बजे शंकर मेडिकल के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही सफेद रंग की हुण्डई कार क्रमांक CG06 GL 5209 का चालक अमित सतपथी द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया, एक्सीडेन्ट करने से स्कुटी क्षतिग्रस्त हो गया एवं पिता नाथोदास को दाहिने पैर, सिर , नाक में एवं भाई आकाश दास को दोनो पैर, नाक के पास चोट लगी है। सूचना मिलने पर शंकर मेडिकल के पास आया और उपचार के लिए ओम हास्पिटल सरायपाली में पिताजी और भाई का उपचार कराने के बाद शम्भु सिंह के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। घटना को चेतन चौहान देखा है। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























