फुलझर क्रिकेट संघ द्वारा 4 अगस्त को खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया जा रहा ऑनलाइन प्रतियोगिता

सरायपाली (काकाखबरीलाल).फुलझर किक्रेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 अगस्त को अपने खिलाड़ियों के लिए आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. काकाखबरीलाल की टीम से चर्चा के दौरान सुनील साहु ने बताया कि फुलझर अंचल के जो टीमें है जो काकृ व ड्युज बाल क्रिकेट खेलते हैं, उनके लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का लिंक वाटसप ग्रुप के माध्यम से प्रदान किया जायेगा. यह लिंक दोपहर 2 से 4 बजे तक खुला रहेगा. परीक्षा का समय 2 घंटा रखा गया है. ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही कुल परीक्षार्थियों के 10 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा. इस आॅनलाइन प्रतियोगिता में पीसीएस के पदाधिकारियों व अंपायरों को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी. फुलझर किक्रेट संघ द्वारा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील किया गया है. अधिक जानकारी हेतु सुनील साहु मो. 9630666999 पर संपर्क किया जा सकता है.
























