टंगिया से मारपीट मामला दर्ज

खल्लारी. टम्मन ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह साकिन मोहंदी थाना खल्लारी जिला महासमुंद का निवासी है । रोजी मजदूरी का काम करता है दिनांक 06.04.2023 को रात्रि खाना खाकर टलहने के लिए ठरचपरापारा की तरफ गया था। ठरचपरापारा के चबुतरे में करीबन 10.00 बजे नारायण ध्रुव के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे । इसी बीच गांव का मयाराम ध्रुव चिल्लाते हुए आ रहा था तो उसको क्यों चिल्ला रहे हो बोला तो तुम कौन होते हो मुझे मना करने वाले कहकर अश्लील गाली देते हुए हमला कर हाथ में रखे टंगिया से पीठ में धारदार तरफ से मार दिया एवं टंगिया के फांसा तरफ से बांये कान के ऊपर सिर में मार दिया जिससे खुन बहने लगा बेहोश हो गया। साथ में बैठे नारायण ध्रुव बीच बचाव किया एवं गांव का बिरेन्द्र यादव डायल 112, एम्बुलेंस108 को फोन कर सूचना दिया जिस पर 108 मौके में पहुंचकर जिला अस्पताल महासमुंद लिया गया। जहां भर्ती होकर ईलाज किया । पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























