पिथौरा:बहुत बात करती है कहकर मारपीट
पिथौरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में श्रीमती सती ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम जंघोरा में रहती है गृहणी है कि दिनांक 17.03.2023 को शाम करीब 06 बजे वह अपने घर के बाहर सास मलेशीन ठाकुर के साथ घरेलु बात को लेकर बातचीत कर रहे थे उसी समय गांव के संतराम ध्रुव जो शराब पीया हुआ था आकर बोले कि तू बहुत बात करती है कहकर अश्लील गाली गलौच करने लगा तब गाली गलौच करने से मना करने पर संतराम ध्रुव अपने रिश्तेदार इंदा बाई ध्रुव, कुमारी ध्रुव, पूर्णिमा ध्रुव को बुलाये और साथ मारपीट करने लग गये एवं गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया। मारपीट करने से नांक, दाहिने कंधा, बांये कलाई में दर्द हो रहा है। घटना को लक्ष्मी ध्रुव एवं सास मलेशीन ठाकुर देखे एवं सुने है। पुलिस ने
294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.