सागरपाली सचिव नही रहता मुख्यालय में ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बसना:-ग्राम पंचायत सागरपाली के सचिव मुख्यालय व पंचायत भवन में अपने कार्यलयीन समय में नही रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि इस सम्बन्ध में कलेक्टर का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी कर्मचारी पुरे दिन कार्यलयीन समय में उपस्थित रहकर आम जनता की समस्या का निराकरण करेंगे। बावजूद इसके ग्राम पंचायत सागरपाली के सचिव ग्राम पंचायत में नही रहते,इससे लोगों को राशन कार्ड, पेंशन के लिये नाम जोड़वाने, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्य के लिये भटकना पड़ता है। । यहां पदस्थ सचिव महोदय कहाँ रहते हैं ये समझ से परे है, देखने वाली बात यह है कि आला अधिकारी इस सचिव पर क्या कार्यवाही करते है।
बसना जनपद पंचायत कार्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सागरपाली में वित्तीय अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुका है। सरपंच सचिव द्वारा शासकीय राशि का किन किन तरीको से बंदरबाट किया गया है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इस पंचायत के आश्रित ग्राम बिजराभांटा की में बहती हुई पानी ,दलदल व कीचड़ से सनी गलियां ,सड़क व sbm के तहत निर्मित शौचालय है।
























