रायपुर :पेटल्स न्यूबर्न एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस

पेटल्स न्यूबर्न एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर ने मनाया अपना पांचवा स्थापना दिवस
पेटल्स हॉस्पिटल रायपुर ने अपनी सफलतापूर्वक पांचवी वर्षगांठ मनाया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पूजा धूप्पड , डॉ. अरुण कुमार, डॉ. कुलदीप वर्मा ने बताया कि अभी तक उन्होंने 65000+ ओपीडी, 15000+ आईपीडी और 5000 सर्जरी सफलतापूर्वक कर चुके हैं पेटल्स हॉस्पिटल चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी मजबूती कायम कर लोगों का भरोसा जीतता आया है इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर डॉ. अमिन मेमन सर, डॉ आभा वर्मा मैम, डॉ हर्षवर्धन सर डॉ. निवेदिता चौबे मैम, डॉ. चंद्रपाल भगत सर डॉ. रिमझिम श्रीवास्तव मैम आदि उपस्थित रहे एवं केक काटकर अपना वर्षगांठ मनाएं
बसना क्षेत्र के एरिया मैनेजर सत्य प्रकाश मिरी ने बताया कि इस क्षेत्र से काफी संख्या के लोग अपने बच्चों का ईलाज कराने के लिए पेटल्स हॉस्पिटल रायपुर में जाते हैं जहां पर उन्हें आयुष्मान कार्ड, बीजू कार्ड ( उड़ीसा) एवं बहुत सारे स्वास्थ्य बीमा कंपनी के द्वारा निशुल्क ईलाज किया जाता है। साथ में यह भी बताया कि इस क्षेत्र के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था कराया गया है (नीलांचल सेवा समिति के द्वारा ) ताकि किसी मरीज को ले जाने में कोई परेशानी ना हो।