पिथौरा :नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय को मिला ए ग्रेड

पिथौरा (काकाखबरीलाल). चंद्रपाल डड़सेना शासकीय महाविद्यालय पिथौरा में विगत 6 और 7 फरवरी को नैक पीयर का आगमन हुआ था, जिसमें चेयरपर्सन के रूप में प्रो. मुश्तफा शाह , प्रभारी कुलपति कश्मीर विश्वविद्यालय (कश्मीर), मेम्बर कोआर्डिनेटर के रूप में प्रो. राधेय श्याम राय प्रोफेसर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी (उ. प्र.) तथा मेम्बर के रूप में डॉ. एच. नांजे गौड़ा , भूतपूर्व प्राचार्य महाराजा कॉलेज मैसूर (कर्नाटक) शामिल थे। पीयर टीम के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार महाविद्यालय को ए ग्रेड की श्रेणी प्रदान किया गया है।
प्राचार्य डॉ. एस. एस. तिवारी द्वारा महाविद्यालय के सभी स्टाफ, अधिकारी – कर्मचारियों, एलुमिनी समिति, वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को हर्ष व्यक्त करते बधाई एवं हुए शुभकामनाएं दिए । महाविद्यालय परिवार से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े प्रत्येक नागरिकों एवं क्षेत्रवासियों के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है।