छत्तीसगढ़
सरायपाली :एसडीएम ने मवेशी बाजार को बंद करवाया

सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली साप्ताहिक मवेशी बाजार का औचक निरीक्षण एसडीएम ने किया और मवेशी बाजार को बंद करवाया गया। एसडीएम द्वारा बाजार को बंद करवाने के पीछे कलेक्टर द्वारा पूर्व दिनों में जारी आदेश का हवाला दिया गया, जिसमें लंपी वायरस के कारण जिले के समस्त मवेशी बाजार को बंद करने का आदेश था।
परंतु उक्त आदेश के बाद भी सप्ताहिक मवेशी बाजार पिछले कुछ हफ्तों से यहां लग रहा था, के बाद जिसकी शिकायत के एसडीएम रमेश नंदनवार अपने टीम के साथ यहां पहुंचे और बाजार को बंद कराया। वहीं मवेशी बाजार ठेकेदार ने ऐसा कोई आदेश नहीं मिलने व पालिका द्वारा अनुमति के बाद ही बाजार लगाने कि बात कही है। बता दे कि इसी आदेश के बाद बसना और सांकरा का बाजार बंद हुआ लेकिन सरायपाली में संचालित हो रहा था।
AD#1























