सरायपाली
सरायपाली :छिबर्रा मोड के पास बाईक की ठोकर से युवक के पैर में लगी चोट

सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में संजय भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम अर्जुण्डा का निवासी है । रोजी मजदूरी का काम करता है । दिनांक 27/11/2022 को वह अपने मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में तोरेसिंहा से अपने गांव अर्जुण्डा जा रहा था। शाम को लगभग 06:00 बजे ग्राम छिबर्रा मोड गिट्टी क्रेशर के पास पहुंचा था कि सामने सरायपाली की ओर से मोटर सायकल चालक ग्राम कुसमीसरार निवासी अर्जन सेठ अपने मोटर सायकल को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाकर उनके मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे वह गिर गया उनके दाहिने पैर में चोट आया है। वह मोबाईल से विपिन नंद को फोन कर बुलाया तो विपिन नंद आकर उन्हें ईलाज के लिये किशोरी नर्सिग होम बरगढ ले गया। पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.
AD#1

























