गीतांश उत्सव-5 में कु. पलक का हुआ चयन, इस उत्सव में देशभर के श्रेष्ठ कलाकार अपनी कला का करते हैं प्रदर्शन

सरायपाली@काका खबरीलाल। सरायपाली के कु. पलक नेताम सिक्किम में आयोजित तीन दिवसीय गीतांश उत्सव- 5 में चयन हुआ है। आल इंडिया इंटर स्कूल एंव ओपन नेशनल डांस, ड्राइंग प्रतियोगिता गंगटोक सिक्किम में कु. पलक का चयन होने से परिवार एंव विद्यालय में हर्ष का माहौल है ज्ञात हो कि यह गीतांश उत्सव में पूरे देश के चुनिंदा लोगों का ही चयन होता है जहां वे सभी देश भर के प्रतिभागी शामिल होकर अपने कला का प्रदर्शन करते हैं।
कु. पलक नेताम ने प्रतियोगिता की ग्रुप डांस में बोलो हर -हर की गीत में थिरकती नजर आ रही हैं जो अत्यंत सुंदर एवं भावपूर्ण अभिनय प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लेने वाला है और देशभर से आए बेहतरीन प्रतिभागियों में ग्रुप डांस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें आज 31 दिसम्बर का और कुछ कार्यक्रम होना बाकी है। यह उत्सव 29-30 और 31 दिसम्बर तक चलने वाला है । इस उत्सव में देशभर के श्रेष्ठ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।

























