रात के अंधेरे में अनियंत्रित हुई 2 ट्रक आपस में भिड़े, चालक और हेल्फर की हालत गंभीर*

जांजगीर चाँपा/ आशीष कश्यप शिवरीनारायण / नवागढ़ ब्लॉक के शिवरीनारायण में हो रहे बड़े बड़े हादसे शिवरीनारायण में बीती रात 11 बजे क़रीब दो ट्रको में जबरदस्त भिड़त हो गई जिसमें दोनों ट्रको के चालक और हेल्फरो को चोटे आई है, जिन्हें अस्पताल आनन फानन में रात को ही रिफर कर दिया गया शिवरीनारायण में यह कोई पहली घटना नही है, इससे पहले भी यहाँ कई हादसे हो चुके है हम बात करें तो यहाँ न तो किसी मवेशियों को बख्शा जाता है और न ही किसी नागरिक को ऐसे बड़े बड़े हादसे होते रहते है और इन सब पर शासन द्वारा लीपा पोती होती है और उसके बाद मामला शांत करा के फाइल दबा दी जाती है न तो केरा मार्ग पर कोई ब्रेकर है और न ही शिवरीनारायण नगर के बैराज मोड़ पर यहाँ न तो को संकेतक है और न ही ब्रेकर यदि हम बात करें तो ये खतरनाक मोड़ बैराज रोड की तो यहाँ कभी भी हादसे हो जाते है वाहन चालक न तो अपनी गति को कम करते हैं। इस वजह से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है लोगो को अप्रिय स्थिति से बचाने प्रशासन को ध्यान देना चाहिए यहाँ कम से कम ब्रेकर और संकेतक लगाए जाने की आवश्यकता है।























