महासमुंद
महासमुंद जिला क्राइम ब्रांच के द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही

शुकदेव वैष्णव, महासमुंद:- पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन पर क्राइम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार के टीम ने 25 लीटर हाथ भटी देशी महुआ शराब जुमला 2500 रु एवं परिवहन करते मोटर सायकल (हीरो hf डिलक्स)जुमला 15000 रु जप्त कर आरोपी नरोत्तम बरिहा पिता रामनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बस्तीपाली चौकी बलौदा थाना सराईपाली (2)श्याम बरिहा पिता बुधु बरिहा उम्र 40 वर्ष निवासी चट्टीगिरोला थाना सराईपाली दोनो को पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2)मे 0/18देहाती नालसी पर अग्रिम कारवाही हेतु थाना सराईपाली को सुपूर्त किये।
AD#1
























