सरायपाली

सरायपाली :किचन शेड 2 वर्षों से अधूरा

सरायपाली (काकाखबरीलाल). ब्लॉक में प्राथमिक शाला की हालत खराब है। कहीं स्कूल भवन जर्जर हैं, तो किचन शेड नहीं है, कहीं शिक्षक की कमी बनी हुई है। बावजूद व्यवस्था के तहत कक्षाएं, मध्याह्न भोजन संचालित हैं। कुछ इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली में मामला सामने आया है जहां राशि के अभाव में किचन शेड 2 वर्षों से अधूरा है।

रसोई कक्ष नहीं होने पर स्कूल के बाहर एक अस्थाई कक्ष में व्यवस्था के तहत मध्याह्न भोजन पकाया जा रही है। जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला बिजातीपाली में सत्र 2018-2019 में स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनाने किचन शेड के लिए लगभग 70000 राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें से 35000 रुपए स्कूल के खाता में प्रथम किश्त के रूप में जमा हुई। इसे शिक्षा विभाग के द्वारा उक्त राशि से भवन बनाने के पश्चात द्वितीय किश्त जमा होने की बात कहते हुए प्रधानपाठक को निर्देशित किया गया तो तत्कालीन प्रधानपाठक के द्वारा स्कूल के खाता में जमा राशि से किचन शेड बनाना प्रारंभ किया लेकिन द्वितीय किस्त जमा ना होने पर भवन पूर्ण नहीं हुआ है। राशि के अभाव में रसोई कक्ष 2 वर्षों से अधूरा है। स्कूल परिसर में मध्याह्न भोजन बनाने भवन होने पर स्कूल के बाहर वन विभाग के एक भवन में व्यवस्था के तहत मध्याह्न भोजन बनाया जाता है। ज्ञात हो कि स्कूल में पहली से पांचवीं तक 54 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। बरसात के दिनों में आंधी-तूफान होने पर बाहर भोजन बनाकर स्कूल परिसर लाकर विद्यार्थियों को भोजन खिलाना चुनौती रहता है। प्रतिदिन रसोइयों को बच्चों को भोजन खिलाने बनाए मध्याह्न भोजन को बर्तन सहित ढोना पड़ता है। इससे उन्हें अतिरिक्त समय भी लगता है, लेकिन जगह अभाव के चलते मजबूरीवश स्कूल के बाहर अस्थाई वैकल्पिक व्यवस्था में मध्याह्न भोजन बना रहे हैं। अधूरे किचन शेड की जानकारी पूर्व में स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग को सूचित की जा चुकी है, लेकिन अब तक किचन शेड राशि के अभाव में अधूरा है। अस्थाई कक्ष में व्यवस्था के तहत काम चल रहा है।

द्वितीय किस्त जमा ना होने पर किचन शेड अधूरा
इस संबंध में स्कूल के प्रधानपाठक प्रेमशिला पटेल ने बताया कि किचन शेड के अभाव में स्कूल के बाहर अस्थाई रूप से एक भवन में मध्याह्न भोजन संचालित है। द्वितीय किश्त की राशि जमा ना होने पर किचन शेड अधूरा है। शेष राशि आने पर भवन पूर्ण हो जाएगा और मध्याह्न भोजन बनाने स्कूल परिसर से बाहर जाना नहीं पड़ेगा। अधूरे किचन शेड की जानकारी पूर्व में स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग को सूचित की जा चुकी है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!