सरायपाली :लोकेश ने किया कमाल साइकिल चलाकर जलाया बल्ब

सरायपाली (काकाखबरीलाल). शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लंबर में विगत दिनों कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को ऊर्जा के रूपांतरण संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां सिखाई गई और कहा गया कि ऊर्जा का रूपांतरण दूसरे प्रकार के ऊर्जा में हो सकता है। इसका प्रयोग करने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया था। इसमें लोकेश कुमार चौहान भौरादादर ने पुस्तक ज्ञान को प्रैक्टिकल कर साइकिल में एक मोटर कुछ वायर और एक छोटे बल्ब का प्रयोग कर घर्षण के द्वारा विद्युत का रूप परिवर्तन कर बल्ब को जलाकर स्कूल में बच्चों के सामने प्रस्तुत किया। लोकेश के द्वारा साइकिल चलाकर बल्ब जलाए जाने से उन्हें स्कूल में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लोकेश के प्रयास को विज्ञान शिक्षक चित्रा पटेल द्वारा इस प्रकार के प्रयोग सभी बच्चों को करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। लोकेश कुमार के इस प्रयास पर प्राचार्य नवीन पटेल, प्रधानपाठक राजकुमार पटेल, गिरीश कुमार पाढ़ी, समारू लाल चौहान, प्रमोद भोई, शिवशोभन ठाकुर, नीलेश चौरसिया एवं अजय चंद्रा ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बच्चों को इस प्रकार के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।























