सरायपाली : शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का हुआ आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल). स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में साक्षरता मिशन प्राधिकरण समिति के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी यू.के.बरिहा ने छात्रों और स्वयंसेवकों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई दी तत्पश्चात स्वयंसेवकों को शपथ दिलाया गया।उन्होंने कहा-साक्षरता का अर्थ केवल पढ़ने लिखने तक सीमित नहीं है बल्कि यह जनसामान्य के आत्मसम्मान से भी जुड़ा है।समाज के विकास के लिए पूर्ण साक्षरता का होना जरूरी है।एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए हर नागरिक का साक्षर होना अनिवार्य है।जो व्यक्ति या समाज साक्षर है वह व्यक्ति व समाज सफल है।वर्तमान समय में शिक्षा की उपयोगिता बढ़ती जा रही है ।एक शिक्षित नागरिक ही राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकता है।आज के युवाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है कि अपने गांव के असाक्षर व्यक्तियों को शिक्षा के माध्यम से योग्य बनायें।स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए साक्षरता अभियान में अपनी सहभागिता प्रदान करने निर्देशित किया गया।साक्षरता का दीप जलाते हुए समाज से अशिक्षा के अंधकार को मिटाना है।शिक्षा के बिना हम अपने अधिकार व कर्त्तव्य को नहीं जान पाते ,सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण लाभान्वित नहीं हो पाते।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक वर्तमान पीढ़ी को शिक्षित करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं, महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता आवश्यक है।इस अवसर पर मनीष प्रधान, सेत कुमार, भूपेन्द्र ,हेमन्त ,प्रीति पाणी,आयुषी पाढ़ी ,कविता पटेल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे।























