महासमुंद

जिले में आगामी 6 अगस्त से लगने वाला मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान होगा ढप

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल,बसना : 1 अगस्त 2018 से स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर आर एच ओ संवर्ग के अनिश्चित कालीन हड़ताल में चले जाने से जिले में 3 लाख 13 हजार 743 प्रतिरक्षित किए जाने वाले बच्चों को स्कूल एवं आंगनबाड़ी टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत जिले के विद्यालयों में एक लाख 98 हजार 730 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीं एक लाख 15 हजार 13 आंगनबाड़ी के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वही पूरे प्रदेश में लगभग 83 लाख बच्चो को टीका लगाया जाना है मीजल्स-रूबेला (एम.आर.) अभियान चलाकर 6 अगस्त 2018 से 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु समूह के बच्चों को सुरक्षित किया जाना है जो पूरी तरह ढप हो जाएगा।
उपस्वास्थ्य केंद्र बंद होने से गर्भवती महिलाओ सहित उल्टी दस्त मलेरिया कुष्ठ टीबी सर्दी खासी बुखार और अन्य मरीजो को बेरंग घर वापस लौटना पड़ा रहा है।
गर्मीण क्षेत्रो में महामारी होने का खतरा बढ़ रहा है और लोग परेशान हो रहे है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आर एच ओ ही वो डॉक्टर होते है जो सीधे ग्रामीण जन को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराते है इनके अनिश्चित कालीन हड़ताल से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शासन प्रशासन को पिछले कई वर्षों से संघ अपनी मांगों को मनाने के लिए पत्राचार कर रही है लेकिन कोई ठोस लिखित आदेश नही दिए पिछले 2015 में 11 दिवशीय अनिश्चित कालीन हड़ताल किये और 3 माह का समय शासन ने मांगा लेकिन संघ ने 3 साल समय दिए फिर भी कोई मांग पूरा नही किये ।

आज ईदगाह भाठा रायपुर में महासमुंद जिला के लगभग 5 सौ कर्मचारी सहित पूरे प्रदेश के 14 हजार कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल में है जो जब तक मांग पूरी नही होगा कोई भी कर्मचारी हटेंगे ही नही चाहे शासन कोई भी कार्यवाही कर ले हम डरने वाले नही है।
शासन हमारी मांगो को मंच में आकर लिखित में देगी तब हड़ताल ख़त्म होगी।
संघ की मांग है।
2006 से वेतन विसंगति दूर कर प्रस्तावित वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800 करे
महिलाओ को सुरक्षा प्रदान करे
टेक्निकल पद घोसित करे
पदोन्नति नियमानुसार प्रतिवर्ष करे
और 2015 में कटे हुए 11 दिवस की जिला और प्रान्त स्तर की अवैतनिक वेतन को वैतनिक घोसित करे.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!