छत्तीसगढ़
सरायपाली :घर के सामने गली में खड़े बाईक चोरी

सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में जसपालसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नंबर 12 उड़ियापारा सरायपाली में रहता है दिनांक 27 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे के आसपास वह सामाजिक बैठक में शामिल होकर गुरूद्वारा से वह अपने घर आया तथा उनके मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG06GM9323 किमती करीबन 40,000रू. को लाक करके घर के सामने गली में खड़ा करके सोने चला गया । दूसरे दिन सुबह उठकर देखा तो उक्त मोटर सायकल जहां खड़ा किया था वहां पर नहीं था। आसपास खोजबीन किया लेकिन मोटर सायकल का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1























