छत्तीसगढ़

सरायपाली : 8 सेक्टरों में आज से 4 नवम्बर तक जन चैपाल शिविर

सरायपाली। कलेक्टर महासमुंद के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सरायपाली अंतर्गत 8 सेक्टरों में जन चौपाल शिविर का आयोजन 20 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाना है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राम पंचायतों से संबंधित राशन कार्ड, पेंशन, शौचालय, आवास एवं अन्य हितग्राही मूलक समस्याओं का निराकरण पात्रता के आधार पर किया जाएगा। इसमें 20 अक्टूबर गुरूवार को छुईपाली सेक्टर अंतर्गत आने वाले पंचायत बटकी, रूढ़ा, घुचापाली, राफेल, पुटका, पैकिन, रिमजी, रक्शा स्कूल भवन छुईपाली में शामिल हो सकते है।

वहीं 21 अक्टूबर शुक्रवार को तोषगांव सेक्टर अंतर्गत अंतर्ला, राजाडीह, पझरापाली, लमकेनी, सरायपाली, जंगलबेड़ा, कसलबा पंचायत के हितग्राही पूर्व माध्यमिक शाला तोषगांव में, 27 अक्टूबर गुरूवार को केवां सेक्टर अंतर्गत जलपुर, बिजातीपाली, बोडेसरा, नवागढ़, कोसमपाली, डुडुमचुवां, रिसेकेला के हितग्राही मिडिल f स स्कूल केदुवां में 27 अक्टूबर गुरूवार को चारभांठा सेक्टर अंतर्गत हाई स्कूल चारभांठा में, 31 अक्टूबर सोमवार को टेमरी सेक्टर अंतर्गत बनोभांठा, गेर्रा, व डुमरपाली, कोटद्वारी, छिबर्रा, पु. मल्दामाल, बलौदा, अंतरझोला हाई स्कूल टेमरी में, 2 नवम्बर बुधवार को छिंदपाली सेक्टर अंतर्गत बैतारी, चट्टीगिरोला, भोथलडीह, लिमगांव, परसकोल, दमोदरहा के हितग्राही शापूमाशा छिंदपाली में, 3 नवम्बर गुरुवार को सेमलिया सेक्टर अंतर्गत भुथिया, तोरेसिंहा, सिरबोड़ा, सिरपुर, कुसमीसरार, अर्जुण्डा, कलेण्डा, गोहेरापाली के हितग्राही पूमाशा सेमलिया में तथा 4 नवम्बर शुक्रवार को पाटसेन्ट्री सेक्टर अंतर्गत बोदानवापाली, मोहदा, नवरंगपुर, गिरसा, बाराडोली, कंवरपाली, अमरकोट के हितग्राही पूमाशा पाटसेन्द्री में आयोजित शिविर में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!