
सरायपाली(काकाखबरीलाल)। सतनामी समाज के गुरु वंशज एवं कैबिनेट मंत्री रूद्रकुमार द्वारा प्रदेश भर में अलग-अलग तिथियों में गुरु घासीदास बाबा के मनके मनके एक समान के उपदेशों का मानव समाज में सतनाम संदेश यात्रा के माध्यम प्रचार कर रहे हैं इसी क्रम में आज 6 दिसंबर 2020 को रायपुर से आरंग, नदी मोड़ महासमुंद, तुमगांव, पटेवा, झलप, पिथौरा, बसना, होते हुए सरायपाली में पहुचेंगी, जहाँ जिलेभर के उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करेंगे,समाज के मोहित रात्रे ब्लॉक सचिव सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ सरायपाली ने बताया जगत गुरु रूद्रकुमार केबिनेट मंत्री का आत्मीयता से स्वागत किया जाएगा, मनखे मनखे एक समान एवं सत्य की मानव का आभूषण है इस संदेश को मानव समाज मे पहुँचाने सतनाम संदेश यात्रा की शुरुआत की गई है।
AD#1

























