पिथौरा : पैदल राईस मिल जा रहे युवक को बाईक ने मारी ठोकर मामला दर्ज

पिथौरा. तल्लू किस्कू ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खनुवा वार्ड नं. 07 कुकरौंद पश्चिम धमदाहा जिला हर्रही पूर्णिया बिहार हाल मुकाम बया रोड महावीर राईस मिल पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद में रहता है कक्षा 05 वीं तक पढा लिखा है । महावीर राईस मिल में रोजी मजदूरी का काम करता है । कि दिनांक 01. जुलाई को पिथौरा रथ यात्रा देखने बाद वह तथा जेठालाल मरंडी एवं जिब्राईल खान के साथ पैदल महावीर राईस मिल जा रहे थे करीबन शाम के 05 बजे ओवर ब्रिज के आगे पहुंचा था कि पिथौरा की ओर से मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GW 1356 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज व रफ्तार पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया एक्सीडेंट करने से दाहिना पैर घुटना के नीचे में चोट लगा था उसे और उनके साथी जेठालाल, जिब्राईल खान के द्वारा वाहन के माध्यम से शासकीय अस्पताल पिथौरा में ईलाज हेतु लेकर गये थे प्राथमिक उपचार बाद उनको जिला अस्पताल महासमुंद रिफर किया था किन्तु वह महासमुंद जिला अस्पताल नहीं गया है देहात में हड्डी जोड वैद्य से ईलाज करा रहा है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























