सरायपाली : एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

सरायपाली( काकाखबरीलाल). राजधानी रायपुर एम्स में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले युवक को पुलिस व सायबर सेल की टीम ने दो साल के बाद भिलाई से गिरफ्तार किया है. आरक्षी केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार उतम बारिक पिता यदुमणी बारिक निवासी प्रेतनडीह ने दो साल पूर्व रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सलडीह निवासी शशि कुमार ताडी पिता एकादशिया उम्र 29 चौकी बलौदा ने रायपुर एम्स में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर उसकी पुत्री की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रुपये ठग लिए. शशि कुमार अपनी वाहन में भारत सरकार लिखवा रखा था साथ ही मंत्रालय में अपनी पहचान की बात कहते थे जिससे झांसा में आकर उतम बारिक ने आरोपी शशि कुमार को 3.5 लाख नगद नया मंडी के पास दिए. आरोपी ने प्राथी उतम बारिक को नकली ज्वाइन लेटर थमा दिया, 15 दिनों में ज्वाइन लेने व न लेने पर निरस्त का उल्लेख था साथ ही ज्वॉइन लेटर के साथ सौदे का बचे 3.5 लाख रुपये भी ले लिया. जब ज्वॉइन के लिए प्राथी उतम बारिक अपने पुत्री के साथ रायपुर पहुंचे तो बताया गया कि इस तरह का कोई भी ज्वॉइन लेटर जारी नहीं किया गया है तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी तभी पुलिस को उसके लोकेशन की जानकारी हुई और आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार किया गया.
























