रायपुर : बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प 23 जुलाई को

काकाखबरीलाल,रायपुर, 22 जुलाई 2018
बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा आगामी 23 जुलाई सोमवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक आयोजित होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र की संस्थाओं द्वारा सर्वेयर, फायनेंसियल सर्विस ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, चीफ सेल्समेन, सेल्समेन एवं मल्टीवर्कस आदि के कुल 90 पदांे पर भर्तियां की जाएगी। ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर तथा आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना होेे, वो पात्रतानुसार प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से प्राप्त की जा सकती है।

























