छत्तीसगढ़
सांकरा : बिजेमाल चौक में शराब पीने पिलाने के साधन उपलब्ध कराते युवक गिरफ्तार

सांकरा पुलिस को दिनांक 09.05.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिजेमाल चौक सरीफाबाद जाने का रास्ता रोड किनारे में एक व्यक्ति लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर जाकर शराब रेड की कार्यवाही किये पीने वाले पुलिस को देख कर भाग गये शराब पिलाने वाला पकडा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम राय सिंग पिता दलंगजन सिंग उम्र 52 साल साकिन सोनपुर थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार छ0ग0 का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से 05 नग खाली झिल्ली जिसमें महुआ शराब की गंध आ रही है, 05 नग प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जिसमें महुआ शराब की गंध आ रही थी, 04 नग पानी पाऊच खाली के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने 36(C) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है,
AD#1





















