बागबाहरा: नशीली दवाओं के साथ दो युवक चढे़ पुलिस के हत्थे

बागबाहरा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक ओडिशा से नशीली टेबलेट लेकर रायपुर जा रहे थे। दोनों रायपुर पहुंच पातेए इसके पहले ही बागबाहरा में पकड़े गए। युवकों के पास से कुल 780 टैबलेट जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 4641 रुपए है। साथ ही प्रतिबंधित दवा के परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है। दोनों युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बागबाहरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति बाइक में नशीली दवाओं का परिवहन कर रहे हैं। दोनों युवक ओडिशा से दवाईयों की खेप लेकर महासमुंद की ओर जा रहे हैं। सूचना पर बागबाहरा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल और उनकी टीम पिथौरा चौक पहुंचकर घेराबंदी करते हुए बाइक क्रमांक ओडी 26 एमडी 1436 को रोका। बाइक में दो युवक सवार थे। पूछताछ के दौरान एक ने अपना मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद अकील उम्र 19 वर्ष निवासी खरियार रोडए थाना जोंकए जिला नुवापाड़ा ओडिशा बताया।
आरोपी युवक के साथ बाइक में सवार अन्य युवक ने अपना नाम अकबर खान उर्फ सोनू पिता जब्बार खान उम्र 21 वर्ष निवासी मौदहापारा रायपुर बताया। दोनों के पास एक काले रंग का बैग रखा हुआ था, जिसकी जांच की गई तो उसमें 39 पत्ता नशीली टैबलेट नाइट्राजेपाम पाया गया। हर पत्ते में 20-20 टैबलेट थी। दोनों युवकों के खिलाफ धारा 21 नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार नाइट्राजेपैम का उपयोग नींद के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाता है। ये दवा मानसिक रोगियों के इलाज में भी उपयोग किया जाता है। यही कारण है कि ये दवा प्रतिबंधित हैं।






















