महांसमुद: तेरे को क्या करना है, कहते हुये धारदार वस्तु से हमला
वासु मोंगरे ने महांसमुद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बोरियाझर का रहने वाला हैं , मजदूरी का काम करता हैं। 19 अप्रैल को रात्रि में अपने घर के पास बैठा तभी करीब 08.30 बजे गांव के कुछ लोग मेरे घर के पास ही अनाप शनाप गाली गलौज कर रहे थे जिसकी अवाज घर तक आ रही थी जो सुनने में बुरा लग रहा था जिसे सुनकर उन्हे यहां क्यो गाली गलौज कर रहे हो मना करने पर भगवती भोई मुझे तेरे को क्या करना है, कहते हुये मुझे मॉ-बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये भगवती भोई के साथी महेश्वर ढीमर एवं शिवराज भोई एक राय होकर मुझे हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दिये है। मारपीट करते वक्त किसी धारदार वस्तु से मुझ पर वार किये है जिससे मेरे बांया हाथ, छाती से खून निकलने लगा घटना को देख मेरे पिता एवं गांव के कुछ बुजूर्ग छोडाने बीच बचाव किये है। पुलिस ने 34-IPC, 506-IPC, 294-IPC, 324-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.