पिथौरा: बाईक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर आई गंभीर चोट
पिथौरा थाना के अंतर्गत मोटर साइकिल ने साइकिल को पीछे से ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है . परसराम देवांगन पिता तिजऊराम देवांगन ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह खुटेरी थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी हैं खेती किसानी का काम करता हैं 10 अप्रैल को करीबन शाम 05 बजे स्वयं और अपने साला विशनाथ देवांगन अपनी हीरो सायकल में ग्राम अरण्ड साप्ताहिक बाजार जा रहे थे सायकल मेरा साला विशनाथ देवांगन चला रहा था सायकल के पीछे सीट पर बैठा था ग्राम अरण्ड के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 06 GD 5393 का चालक तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया है जिससे मेरे माथे, पैर एवं हाथ में चोट आया है तथा मेरा साला विशनाथ देवांगन के दांये पैर एवं चेहरे में चोट लगा है पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.