बसना: सुमो कार ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर मामला दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूमो कार ने तेज और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है जगन्नाथ सिंह नेताम ने आरक्षीकेंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 12 अमरैय्यापारा थाना मानिकपुर जिला कोरबा का रहने वाला है । प्राईवेट जब करता है । दिनांक 08.04.22 को अपने मामा संतोष के शादी में शामिल होने ग्राम सरायपाली गिधामुडा आया हुआ था शादी में मेरी बडी दीदी श्रीमती नेहा नाग तथा मेरा भांजा समीर नाग साकिनान पठियापाली निवासी भी गये हुए थे शादी कार्यक्रम समाप्ति पश्चात दिनांक 10.04.22 को सुबह सरायपाली गिधामुडा से दीदी नेहा तथा भांजा को छोडने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 बीएल 8614 से पठियापाली जा रहे थे तकरीबन 10 बजे ग्राम मनकी के पास पहुंचे थे तभी पिछे से आ रही सुमो वाहन क्रमांक सीजी 04 एफजे 7358 का चालक सुशांत होता अपनी सुमो वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरी मोटर सायकल को पिछे से ठोकर मार दिया, जिसे हम लोग मोटर सायकल सहीत निचे गिर गये गिरने से मेरी दीदी नेहा के मस्तक, चेहरे, दोनो पैर, पेट में चोट लगी है। एक्सीडेंट करने के बाद सुमो वाहन का चालक अपनी वाहन को लेकर भाग गया । प्राथी की शिकायत पर पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.























