छत्तीसगढ़
सरायपाली: युवक ने सड़क में मोटरसाइकिल खड़ा कर लगाई आग मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत एक युवक ने मोटर साइकिल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है .रूपानंद प्रधान पिता श्री दुबिया प्रधान ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह किसडी का रहने वाला है कि दिनांक 06/04/2022 को मेरा मोटर सायकल सायकल Honda oneten माडल साहू दुकान के सामने नीम पेड के नीचे खडा था उसके बाद मेरे गाडी को लेने के लिये निराकार गया था जिसे सुरेन्द्र प्रधान पिता धर्मानन्द प्रधान द्वारा गाडी को अनावश्यक रूप से अपने कब्जे में रखकर गाली गलौच कर गाडी देने से इंकार कर नीम पेड से दूर ले जाकर अपने घर के पास सडक पर मेरे गाडी का पेट्रोल निकालकर आग लगा दिया है। जिससे गाडी हीरो होंडा वन टेन माडल पूरा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है पुलिस ने 435-IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.
AD#1























