सरायपाली: पठानिया ढाबा के पास लोगो को शराब पीने पिलाने का साधन उपलब्ध करा रहे युवक गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस ने पठानिया ढाबा के पास एक व्यक्ति लोगो को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराकर धन अर्जन कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05/04/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम हर्राटार NH53 पठानिया ढाबा के पास एक व्यक्ति लोगो को शराब पीने का साधन उपलब्ध कराकर धन अर्जन कर रहा है कि सूचना के आधार पर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये आरोपी लखपति पिता रामजीलाल साव उम्र 49 साल साकिन छुईपाली थाना बसना फल्ली, डिस्पोजल गिलास, पानी आदि रखकर लोगो को शराब पीने की साधन उपलब्ध कराकर अवैध धन अर्जन करते हुए गवाह मनोज यादव एवं केशव चौहान के सामने रंगे हाथो पकडा गया आरोपी के कब्जे से 01 पौवा गोल्डन गोवा व्हीस्की सील पैक मदिरा 180 ml भरी हुयी, एक सील टुटी गोल्डन गोवा व्हीस्की में करीबन 100ml भरी हुई जुमला 280ml कीमती 240 रू0 2. 5 नग डिस्पोजल गिलास, 05 पानी पाऊच व 05 नग फल्ली पैकेट की चखना कीमती करीबन 30रू0 जुमला कीमती 270 रू0 कर मौके पर सीलबंद जप्त किया गया , पुलिस ने धारा 36 (क) आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.






















