छत्तीसगढ़

मछली पकड़ने के दौरान डेम में डूबे युवक का शव बरामद

देवरीखुर्द से भैंसाझार डेम के पास नहर में मछली पकड़ने के दौरान डूबे युवक का शव आज सुबह निकाल लिया गया है। स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर भेजा गया है। रतनपुर थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि बुधवार की सुबह देवरीखुर्द निवासी प्रदीप यादव(26) अपने साथी चंदन दास के साथ मछली पकड़ने भैंसाझार डेम के पास नहर में गए थे। दोनों दोस्त नहर में नहाने के लिए उतर गए। पानी का अंदाजा नहीं होने के कारण प्रदीप गहराई में चला गया। उसने मदद के लिए चंदन को आवाज लगाई। चंदन उसे बचाने का प्रयास करता इससे पहले ही वह गहरे पानी में गायब हो गया।
दन ने इसकी जानकारी रतनपुर पुलिस को दी। इस पर जवान मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से उसकी तलाश करने लगे। देर शाम तक पानी में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया। घटना की सूचना पर नगरसेना की अपादा प्रबंधन टीम गुरुवार की सुबह भैंसाझार डेम पहुंची। जवानों ने सुबह नौ बजे युवक की गहरे पानी में खोज शुरू कर दी। टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया है। स्वजन की मौजूदगी में पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर चीरघर भेज दिया।

 

AD#1

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!