काकाखबरीलाल की ओर सभी पाठकों और प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं

काकाखबरीलाल की ओर से सभी पाठकों व प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं। होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है जिसे छोटी होली के नाम से जाना जाता है. होली रंग, उमंग, भाईचारे का त्योहार है. ऐसे में रंगवाली होली चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है. जबकि इसके पहले दिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. इस साल रंगवाली होली का पर्व शुक्रवार 18 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं होली खेलने का शुभ मुहूर्त, साथ ही इससे जुड़ी और भी कई बातें
कौन से रंगों से होली खेलना माना जाता है शुभ
धन के लिए गुलाबी रंग से होली खेलें. स्वास्थ्य के लिए लाल रंग से होली खेलें. शिक्षा के लिए पीले रंग या चन्दन से होली खेलें. शीघ्र विवाह या वैवाहिक बाधाओं के लिए गुलाबी और हरे रंग से होली खेलें. करियर के लिए हलके नीले से रंग से होली जरूर खेलनी चाहिए.
ये है होली खेलने का विधान
रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए. अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार अगर ऐसा कर सकें तो सर्वोत्तम होगा. होलिका दहन से लाई गई राख़ (भस्म) से शिवलिंग का अभिषेक करना भी शुभ फल प्रदान करता है. अलग-अलग राशियों के लोगों को अलग अलग रंग से होली खेली चाहिए. अगर आपको आपकी राशी नहीं मालूम है तो अपनी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए विशेष रंग से होली खेलने का प्रयास करें. देखते रहिए हमारे LIVE न्यूज़ काकाखबरीलाल और ताजा तरीन खबरों के साथ सबसे सर्वप्रथम और सटीक।























