संदूक में रखे 6 लाख रुपए हुए पार पुलिस जांच में जुटी
बलौदाबाजार जिले के भंडोरा गांव में घर में रखे संदूक का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने संदूक में रखे 6 लाख पार कर दिया। पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर बिलाईगढ़ पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है ।
पुलिस के अनुसार बिलाईगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के भंडोरा गांव के भेषराम जायसवाल के मकान की संदूक में रखे 6 लाख रुपए अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र रकम चोरी कर ली।
पीडि़त भेष राम की रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी विंगटन साहू, पुलिस बल के साथ तुरंत गांव भंडोरा पहुंची तथा घटनास्थल का मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। पुलिस को जांच के दरम्यान स्थानीय लोगों के चोरी के वारदात में संलिप्त होने की आशंका व्यक्त की गई है, जिसे मोटी रकम घर में रखे होने की जानकारी थी। पुलिस द्वारा हर एंगल से जांच किया जा रहा है तथा डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है ।
होली पर्व के पूर्व बड़ी मात्रा में संदूक का ताला तोडक़र की गई चोरी को पुलिस गंभीरता से ले रही है। पीडि़त भेष राम जायसवाल के अनुसार मुखिया होने से गांव का सार्वजनिक 5 लाख रुपया जमा किया गया था। इसके अलावा उसी के साथ संदूक में स्वयं का एक लाख रुपये भी रखा हुआ था।