महासमुन्द के लेडी सिंघम कमला पुसाम द्वारा जुए में की गई बड़ी कार्यवाही

शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/महासमुन्द- बीती रात को नगर मे दुर्गा पंडाल के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग ताश के 52 पत्ते से रुपये पैसो का दाव लगा कर हार जीत का खेल जुवा खेल रहे थे जिन्हे महासमुंद कोतवाली थाना के प्रभारी लेडी सिंघम कमला पुसाम ने घेरा बन्दी कर सभी 11 जुआरियों को धर दबोचा , पकडे गये जुवारियो में( 1) जफर खान,(2) राजेश नायर (3)बुधू साहु(4)दीपक निर्मलकर (5)पप्पू चंद्राकर (6)शिरीष गुजराती (7) मनीष जैन(8) नियाज़ अशरफी (9)अनिल साहू (10)सन्तोष यादव (11)विरेद्र शर्मा सभी निवासी महासमुंद के हैं. जिन्हें थाना प्रभारी कमला पुसाम ने अपने सूझ बूझ का परिचय देते हुए अचूक छापा मारकर कर रंगे हाथो जुवा खेलते पकड लिया . जिनके कब्जे से नगदी रकम 64200 रुपये और 04 नग मोबाइल जप्त की जा कर 13 जुवा एक्ट की कार्यवाही की गई।कार्यवाही मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एन. के. सूर्यवंशी के साथ थाना प्रभारी कमला पुसाम ,उप निरीक्षक चन्द्रकांत साहू ,अजय वारे,शिवमंगल पांडे ,वीना साहू,सहा उप निरीक्षक सुनित भोई ,दुबे और आर रोहित,तारक ,मोनू नाम देव जलेन्दर,हिरेन्द्र,तारक ,शंशाक ,ववेदप्रकाश कोमा व अन्य कोतवाली स्टाफ कार्यवाही मे रहे। विदित हो कि पहली बार पंडाल के पास छापा मार कार्यवाही की गई।


























