छत्तीसगढ़

साइकिल से जा रहा युवक अचानक गिरा और मिनट भर से पहले ही हो गई मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अनोखी सीसीटीवी फुटेज मिली है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक युवक साइकिल से कहीं जाते वक्त गिर जाता है। गिरने के बाद वह उठता है, थोड़ी देर इधर-उधर देखता है, फिर उसका हाथ अपने पेट की ओर जाता है। जैसे ही युवक का हाथ पेट पर लगता है वहां से खून का फौवारा छूट पड़ता है और युवक तत्काल वहीं निढाल होकर गिर जाता है। फिर कभी नहीं उठ पाता, उस युवक की मौत हो जाती है। आस-पास इस वारदात को देख रहे लोग भी नहीं समझ पाते कि अपने आप साइकिल से गिरकर युवक की मौत कैसे हो सकती है। मामला लाखे नगर चौक का है। साइकिल सवार युवक की लाश वहीं सड़क पर पड़ी रहती है। सड़क पर खून की धार बिखरी है। शव पड़े होने की सूचना पर पुरानी बस्ती थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती है। आस-पास के लोगों से पूछताछ के बाद लाश का मुआयना करने पर किसी भी प्रकार से मारपीट की जानकारी नहीं मिलती। लेकिन वहीं जब पास ही लगे सीसीटीवी का फुटेज जब पुलिस देखती है तो पूरे मामले का हुआ खुलासा हो जाता है। सीसीटीवी फुटेज में पहले युवक साइकल पर सवार होकर जाता दिखाई देता है। फिर साइकिल से गिरते दिखता है। लाश को देखने पर समझ में आता है कि युवक ने कमर में एक छोटी सी शराब बोतल ‘पौवा’ खोंस रखी थी। साइकिल से गिरने पर पौवा फूट गया और युवक का पेट बुरी तरह से कट गया। जिसके चलते युवक की एक मिनट बीतने से पहले ही मौत हो जाती है। यह अनूठा फुटेज उन लोगों के लिए सीख और चेतावनी दोनो है, जो अक्सर पेट के पास पेंट पर खोंसकर पौवा ले जाते हैं।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!