छत्तीसगढ़

सरायपाली : बिना नंबर की बाइक में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम हेतु जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उड़िसा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है । दिनांक 23.02.2022 को जरिये मुखबिर थाना सरायपाली में सूचना मिला कि बिना नंबर की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल में पदमपुर की ओर से एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा परिवहन करते सरायपाली होते हुए सरसींवा की ओर जाने वाला है। मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम मौका हेतु रवाना होकर सरसींवा रोड भट्ठी मोड़ पहुंचकर घेराबंदी कर वाहन को इंतजार कर रही थी, कुछ समय पश्चात सरायपाली की ओर से बिना नंबर की मोटरसाइकिल को आते देखा गया जिसे घेराबंदी कर रोका गया वाहन में बैठे चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेम लाल कहरा पिता तुलसीराम उम्र 29 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 25 चर्च के पास जांजगीर का रहने वाला बताया । उक्त व्यक्ति से कहा से आना और कहा जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया तो उन्होने गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस टीम को उसके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई तो बाइक की सीट में फोम की जगह छुपाकर रखे 5 पैकेटो में कुल 5 किलो मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया ।आरोपी प्रेमलाल कहरा पिता तुलसी उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड नं 25 जांजगीर को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भूरे रंग के टेप से टेपिंग किया गया 5 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 5 किलोग्राम कीमती करीबन 1,00,000 रू., गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल 20,000 रू., नगदी रकम 500 रूपये, एक नग आधारकार्ड की छायाप्रति जुमला 1,20,500 रूपये जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली श्री विकास पाटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनीक उनि. स्वराज त्रिपाठी, आर अनंत गेन्द्रे,आर. प्रसंत स्वाईं, आर लोकनाथ मैत्री द्वारा की गई।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!