11 हाथियों ने गांव में धावा बोला जान बचाकर भागा किसान…

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शनिवार देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। नागरी क्षेत्र के टाइगर रिजर्व इलाके में स्थित गांव में घुसे 11 हाथियों के दल ने फसलों को चौपट कर दिया। इस दौरान मकान तोड़ डाले। घर में सो रहे किसान ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह गांव में पहुंची, लेकिन उससे पहले ही हाथी जा चुके थे।
जानकारी के मुताबिक, जिले के अंतिम छोर टाइगर रिजर्व इलाके में घुटकेल के ढोरीन पारा में शनिवार देर रात हाथी घुस आए। आते ही हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीण महादेव मरकाम के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि जब हाथी पहुंचे तो महादेव अपने मकान में सो रहा था। शोर सुनकर वह जागा तो किसी तरह से भागकर अपनी जान बचा सका।इसके बाद हाथी वहीं पास में किसान सुखदेव के खेत में घुस गए और वहां लगी सब्जी और गन्ने की फसल को बर्बाद कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने आग जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश करते रहे। अगले दिन सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची। SDOP टाइगर रिजर्व राकेश चौबे ने बताया कि क्षेत्र में एक शावक समेत 33 हाथियों का दल मौजूद है। रिसगांव,सीतानदी और बिड़गुड़ी रेंज की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।






















