छत्तीसगढ़
रेत गाड़ियों और जर्जर सड़क से ग्रामीण तंग , ग्रामीणों ने मार्ग पर किया चक्काजाम

सूरजपुर जिले में रेत से ओवरलोड गाड़ियों और जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। जिसके चलते अम्बिकापुर बनारस मार्ग पूरी तरह जाम हो गया है। जाम के कारण वाहनो की लंबी कतार लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले में रेत से ओवरलोड गाड़ियों और जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीणों ने अम्बिकापुर बनारस मार्ग पर चक्का जाम किया है। जिसके कारण वाहनो की लंबी कतार लग गई है। ग्रामीण सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमने पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी। लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में जुटकर पिछले 3 घण्टे से प्रदर्शन कर रहे है। गुस्साए ग्रामीणों को देखते हुए पुलिस टीम मौके पर तैनात है।
AD#1























