सरायपाली : ट्रक ने मोटर साइकिल सवार को मारी ठोकर… मामला दर्ज

सरायपाली थाना अंतर्गत एक ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मोटर साइकिल सवार को ठोकर मार दी संतराम कहरा पिता पहारू कहरा ने आरक्षी केंद्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी ग्राम बरेकेल कला थाना हसौद जिला जांजगीर चांपा का रहने वाला है, कि दिनांक 30.11.2021 के दोपहर करीबन 01.00 बजे अपने पत्नि के साथ
अपने मोटर सायकल क्रं0 CG 11 AW 4604 में ग्राम मुंधा दोस्त के घर मिलने गये थे उसके बाद ग्राम मुंधा से वापस अपने घर जा रहे थे कि लगभग दोपहर 03.30 बजे दुलारपाली मोड पहुंचे थे कि सामने से तेजी से आ रही ट्रक क्रमांक CG 07 BR 7589 के चालक द्वारा मेरे मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। एक्सीडेंट करने से मेरे दाहिने पैर में चोट आई है हड्डी टुटा है,दाहिने कंधे में,सीने में,सिर में एवं चेहरे में चोट लगा है एवं पीछे बैठी मेरी पत्नि संगीता के सिर में,सीने में पसली टुटा है, दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगा है एवं दोनो पैर में चोट लगा था डायल 112 के द्वारा CHC सरायपाली में प्राथमिक उपचार कि लिये भर्ती किया था उसके बाद CHC सरायपाली से ईलाज हेतु रिफर करने पर हम दोनो लाइफ केयर अस्पताल बिलासपुर में भर्ती थे । प्राथी की शिकायत पर ट्रक चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.
























