शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कलेण्डा में मनाया गया बाल दिवस

बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार कलेण्डा द्वारा विविध सांस्कृतिक आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया. अतिथियों के स्वागत उपरांत शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुलाल तिलक लगाया गया.सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई एवं विविध सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया. अतिथियों द्वारा बाल दिवस पर अपने बचपन की यादों को बताते हुए छात्र जीवन के महत्व को प्रतिपादित किया गया. शिक्षक ललित साहू द्वारा बाल दिवस के महत्व एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन वृत्त पर चर्चा किया गया.प्रधान पाठक सेवाशंकर साहू ने बच्चों को अनुशासित रहते हुए,लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम से अपने एवं देश के भविष्य को संवारने का आह्वान किया.विद्यालय के सभी बच्चों को शाला परिवार की ओर से पठन-पाठन सामग्री का पैकेट भेंट स्वरूप प्रदान किया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद साहू अध्यक्ष प्राचार्य एस सी चौधरी विशिष्ट अतिथि मिनकेतन पटेल,लोकनाथ चौधरी, मुरलीधर भोई,उत्तर प्रधान मंचासीन थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ललित कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सेवाशंकर साहू द्वारा किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका श्रीमती मीना साहू, बसंत पटेल ,अनिल बारिक एवं स्वीपर भीष्म देव चौधरी का सहयोग रहा.






















